Skip to main content

पंडिताइन

 पंडिताइन



वैसे खूबसूरत तो बहुत हैं वो 
मतलब ऐसा मापदण्ड बना ही नही 
जिससे उनकी खूबसूरती को मापा जा सके, 
लेकिन जब हँसती हैं ...
तो साइड के 3 दांत दिखते हैं, 
साला दिल का एनकाउंटर तो वहीं हो जाता है 
और जब रोती है 
तो नाक और गाल दोनों लाल हो जाते हैं। 
और किसी कारणबस कॉल रिसीव न कर पाऊं 
तो बड़ी बड़ी आंखों से शिकायतें ऐसे करती हैं 
कि शिकायतों पे भी प्यार उमड़ आता है। 
अगर प्रेम सब्जेक्ट होता 
तो 100 में 100 लाने से कोई रोक न पाता। 
केमिस्ट्री में कोई खास इंटरेस्ट नही है 
लेकिन भावनाओ का मिश्रण ऐसे करती हैं 
जैसे अव्वल दर्जे का उत्प्रेरक मिल गया हो.... 
जैसे कर रही हों पुनर्निर्माण किसी शानदार व्यक्तित्व का ।

Comments

Popular posts from this blog

तेरी मेरी कहानी

तेरी मेरी कहानी जो भी कसमें आप प्यार में करते हो वो सिर्फ तब तक मायने रखती है जब तक आप साथ होते हो, आज जब वो किसी और की हो गई है पर फिर भी सबसे छूप कर कभी कॉल, मैसेज, वॉट्सएप, फेसबुक से अपना हाल बताती रही, की वो कितनी अकेली है तुम बिन, और तुम्हे एहसास दिलाती है कि अगर हम आज भी साथ होते तो कितने खुश होते, और तुम्हे भी लगता है काश वो अाज भी तुम्हारे साथ होती, तुम्हारे सीने से चिपके हुए। लेकिन ये तो बीते कल की बाते थी, आज वो किसी और की हो चुकी है पूरी तरह से, क्यू की उसके मैसेज या कॉल जो हर वक़्त आते थे, वो पहले दिन, सप्ताह, फिर महीनों और सालों में बदल जाते है। फिर एक दिन जब आपको उसकी जरूरत होती है और आप उसे कॉल करते हो तो पता चलता है नंबर बंद कर दिया गया है, और आप सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया गया है, ऎसे ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी, तब आपको लगता है कि आप उस वक़्त गलत थे, वो इंसान आपके प्यार के काबिल ही नहीं था। लेकिन फिर कुछ दिनों बाद आपको समझ में आता है कि भले वो आज साथ हो या ना हो, कॉल या मैसेज करे या ना करे, सामने आ जाने पर भले वो आपको इग्नोर के दे। लेकिन इसका मतलब ये

लौट आओ तुम

लौट आओ तुम दिल के हर कोने मे एक कसक बाकी है लौट आओ तुम की अब भी वो प्यार मुझमे बाकी है दिल के हर हिस्से में तुम्हारी याद बाकी है   हर वो लम्हा जिया जो तुम्हारे साथ था   उन लम्हों की याद अब भी बाकी हैं भला कही भूल सकता हैं तुम्हारी यादों को मन में पाले हर एक जज्बातों को दिल को छू लेने वाली तुम्हारी शरारत को , तुम्हारे लिये संभाल कर रखें दिल के जज्बातों को दिल के हर कोने मे एक कसक बाकी है लौट आओ तुम की अब भी वो प्यार मुझमे बाकी है क्या तुम्हें भी मेरा साथ पसंद था या ये सिर्फ़ मेरे मन का वहम था लगता तो कुछ ऐसे था मुझे की दिल के किसी कोने मे ही सही पर तुम्हें भी मुझ से प्यार था बया ना किया कभी , फिर भी हर पल तुमहारी आँखों मे इकरार था मेरे हर इजहार को , तुम हसी में टाल जाते थे कहते थे तुम दोस्त हो मेरे , पर जज्बात मचल जाते थे अब की जो कभी आओगे मेरी जिंदगी मे क्या लौट फिर जाओगे , और फिर एक बार मेरे जज्बातों को दफनाओगे ? अब की जो कभी आओगे मेरी जिंदगी मे क्या लौट फिर जाओगे ,

हक से

हक से क्या हुआ ग़र इश्क़ मुकम्मल ना हुआ अपना क्या हुआ ग़र इश्क़ मुकम्मल ना हुआ अपना यही क्या कम है जो आज भी मेरे सीने में वो और उसके सीने में हम आज भी जिंदा हैं हो सकता है उन तस्वीरों पे धूल सी जम जम जाएगी कभी पर दिल कैसे भूल सकता है उस चेहरे को, उस सुर्ख हसीं को उसकी मासूमियत को, मासूमियत से याद है आया, आज भी तो वो उतनी ही मासूम और जिंदादिल है जितना पहले हुआ करती थी, हाँ एक बात और, प्यार किया तो हक से किया इजहार किया वो भी हक से किया अब उसका इंतजार भी करेंगे तो हक से करेंगे निकलेगी जब भी दुआ दिल से उसकी खैरियत को हर वो आवाज हक से निकलेगी  😍 😍 😘 😘